|
क्या-क्या कहा जॉन केरी ने | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बोस्टन में पार्टी के सम्मेलन में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार जॉन केरी ने कई मुद्दे उठाए और अपनी प्राथमिकताएँ गिनाईं. राष्ट्रपति पद के बारे में-- "मैं राष्ट्रपति भवन की गरिमा और विश्वसनीयता को दोबारा बहाल करूँगा और राष्ट्रपति के रूप में अमरीका को मज़बूत और सम्मान का पात्र बनाऊँगा." इराक़ की लड़ाई के बारे में-- "मैं वादा करता हूँ कि आपको ऐसी किसी लड़ाई में नहीं धकेला जाएगा जिसमें शांति को जीतने की योजना पहले से तैयार न हो." महाविनाश के हथियार-- "मैं ख़ुफिया सेवाओं में बड़े पैमाने पर सुधार करके उनकी विश्वसनीयता में सुधार करूँगा, महाविनाश के हथियारों के मामले की जटिलता को नहीं समझा गया." आतंकवाद-- "आतंकवाद के ख़िलाफ़ प्रभावी ढंग से लड़ाई चलाई जाएगी, जहाँ ज़रूरत होगी वहाँ ताक़त इस्तेमाल करने से हम नहीं हिचकेंगे." सेना-- "अमरीकी सेना में सैनिकों की संख्या 40 हज़ार और बढ़ाई जाएगी, सेना पर अधिक धन खर्च किया जाएगा." ग्यारह सितंबर-- "जाँच समिति की सिफ़ारिशों को बिना किसी देरी के लागू किया जाएगा, हर संभावित हमले को रोकने की पूरी तैयारी की जाएगी." औद्योगिक क्षेत्र-- "अमरीका के उत्पादन क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा, ऐसे क्षेत्रों में अधिक निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा जहाँ लोगों को अच्छी तनख़्वाह मिल सके." नौकरियाँ-- "हमारी सरकार माल के निर्यात को बढ़ावा देगी, नौकरियों के निर्यात को नहीं, नौकरियाँ वहीं रहेंगी जहाँ उन्हें रहना चाहिए." स्वास्थ्य-- "बीमा कंपनियों के चंगुल से आम जनता को निकालकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ दी जाएँगी, हर अमरीकी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँच के अंदर लाया जाएगा." टैक्स-- "मध्य वर्ग की हालत बुरी है, लोग दो-तीन तक नौकरियाँ कर रहे हैं लेकिन उनकी हालत नहीं सुधर रही, उनके ऊपर से टैक्स का बोझ कम किया जाएगा." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||