|
'बैर की जगह उम्मीद की राजनीति' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से अमरीका के उप राष्ट्रपति के पद के उम्मीदवार जॉन एडवर्ड्स ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार जॉन कैरी अमरीकियों को एकजुट रखेंगे. बोस्टन में पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जॉन कैरी इस समय दौलत, सामाजिक श्रेणियों और नस्ल के आधार पर बँटे हुए अमरीकियों के बीच दूरियाँ ख़त्म करेंगे. उनका कहना था, "अब और नवंबर के बाद आप लोग बैर और द्वेष की पुरानी नकारात्मक राजनीति को ख़ारिज कर, उसकी जगह 'उम्मीद की राजनीति' को अपना सकते हैं क्योंकि ये अमरीका है और यहाँ सब कुछ संभव है. " उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन एडवर्ड्स ने कहा, "अमरीकियों को सुरक्षित रखने के लिए हम हमेशा अपनी सैनिक ताक़त का इस्तेमाल करेंगे. "जॉन कैरी का और मेरा अल क़ायदा और अन्य आतंकवादियों के लिए स्पष्ट संदेश यही है कि तुम हमसे न भाग सकते हो न छिप सकते हो. हम तुम्हें नष्ट कर देंगे." उनका कहना था कि ग्यारह सितंबर की घटनाओं के सबक सीखते हुए भावी डेमोक्रैटिक प्रशासन ऐसे अमरीका का निर्माण करेगा जो घरेलू तौर पर मज़बूत हो और जिसकी विदेशों में इज़्ज़त की जाए. वियतनाम युद्ध में जॉन कैरी के योगदान की सराहना करते हुए जॉन एडवर्ड्स ने कहा कि उन्होंने तब वो काबिलियत दिखाई जो किसी सेना के प्रमुख में होनी चाहिए. सम्मेलन में जॉन कैरी को औपचारिक तौर पर डेमोक्रैटिक पार्टी का उम्मीदवार चुन लिया गया है और वे अपना भाषण गुरुवार शाम देंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||