|
मैदान से हट गए हावर्ड डीन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हावर्ड डीन ने अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लिया है. एक समय हावर्ड राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को चुनौती देने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से सबसे तगड़े उम्मीदवार लग रहे थे. लेकिन जॉन कैरी को लगातार मिल रही सफलता और ख़ासकर विस्काँसिन में तीसरे स्थान पर आने के बाद उन्होंने यह फ़ैसला किया. एक प्रेस काँफ़्रेंस में उन्होंने कहा, "मैं अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूँ लेकिन बदलाव के लिए मेरा अभियान जारी रहेगा." लोकप्रिय अब तक 17 में से 15 प्रांतों में उनके प्रतिद्वंद्वी जॉन कैरी डेमोक्रैटिक पार्टी के सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार बनकर उभरे हैं. अब लग रहा है कि टक्कर दो दूसरे सांसदों -- जॉन एडवर्ड्स और जॉन कैरी के बीच होगी, जिनमें से जॉन कैरी ही फ़िलहाल आगे नज़र आ रहे हैं. इस बार जब जॉर्ज बुश के ख़िलाफ़ डेमोक्रैटिक पार्टी का अभियान शुरू हुआ था तो लग रहा था कि हावर्ड डीन ही बुश को चुनौती देने के लिए चुने जाएँगे. ख़ासकर जब पूर्व उपराष्ट्रपति एल गोर ने हावर्ड डीन का समर्थन करते हुए अपना नाम वापिस लिया तो कई लोग कहने लगे कि हावर्ड डीन ही बुश को चुनौती देंगे. अपने फ़ैसले की घोषणा करने हुए हावर्ड डीन ने कहा कि डेमोक्रेट उम्मीदवारों को इराक़ के मामले पर बुश को सीधी सीधी चुनौती देनी चाहिए. हावर्ड ने कहा, " हमने बुश की ख़तरनाक अतिवादी नीतियों का पर्दाफ़ाश किया है. हमने दूसरे डेमोक्रेट उम्मीदवारों को दिखाया है कि बुश की दक्षिणपंथी नीतियों का समर्थन करने के बजाय उनका डटकर मुक़ाबला करना बेहतर है." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||