|
विस्कॉंसिन में भी जीते कैरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बनने की दौड़ में जॉन कैरी ने महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है. उन्होंने अमरीका के विस्कॉंसिन राज्य में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव जीत लिए हैं. लेकिन ये चुनाव वे अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी जॉन एडवर्डस से कुछ ही मतों से जीते हैं. तीसरे उम्मीदवार हावर्ड डीन इस चुनाव में काफ़ी पिछड़ गए हैं. बीबीसी संवाददाता के अनुसार जॉन कैरी ने इस तरह 17 में से 15 राज्यों के चुनाव जीत लिए हैं. लेकिन इस नतीजे के बावजूद जॉन एडवर्डस ने कहा है कि वे दस अन्य राज्यों में जॉन कैरी को पूरा मुकाबला देंगे. वहाँ डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव दो मार्च को होने हैं. और उधर जॉर्ज बुश की रिपब्लिकन पार्टी भी कई महीने तक इंतज़ार करने के बाद अपने आक्रमण की रणनीति तय कर सकेगी. अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए इस साल नवंबर में चुनाव होने हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||