BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 फ़रवरी, 2004 को 07:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जॉन कैरी का दावा मज़बूत
जॉन कैरी
जॉन कैरी ने इस दौर में अच्छी बढ़त बनाई है
अमरीका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया ज़ोर पकड़ चुकी है.

यही उम्मीदवार चुनाव में राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से भिड़ेगा.

अमरीका के सात राज्यों में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार चुनने के लिए मतदान हो रहा है.

जिन सात राज्यों में चुनाव हुए उसमें से पाँच जॉन कैरी की झोली में गए.

यह राज्य हैं डेलवेयर, मिसौरी, एरिज़ोना, नॉर्थ डकोटा और न्यू मैक्सिको. जॉन कैरी मैसाच्यूसेट्स से सीनेटर हैं.

लेकिन राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी प्राप्त करने के लिए इतना काफ़ी नहीं है. और अपने भाषण में जॉन केरी ने भी स्वीकार किया कि यह सफलता के लिए लंबे रास्ते की यह शुरुआत भर है.

दक्षिणी हिस्से से प्रमुख उम्मीदवार सीनेटर जॉन एडवर्ड्स ने अपने गृहराज्य साउथ कैरोलीना में जीत हासिल की है.

इस जीत की बदौलत वह अगले दौर में भी दौड़ में बने रहेंगे.

घोषणा

कैरी ने कहा, "हम यह अभियान जारी रखेंगे. इसका मक़सद पूरे अमरीका को और मज़बूत, न्यायपूर्ण और समृद्ध देश बनाना है. हम चैन से नहीं बैठेंगे. हर जगह हम अपने प्रतिद्वंदियों को चुनौती देंगे और नवंबर में जॉर्ज बुश को हराएँगे."

 हम यह अभियान जारी रखेंगे. इसका मक़सद पूरे अमरीका को और मज़बूत, न्यायपूर्ण और समृद्ध देश बनाना है. हम चैन से नहीं बैठेंगे. हर जगह हम अपने प्रतिद्वंदियों को चुनौती देंगे और नवंबर में जॉर्ज बुश को हराएँगे
जॉन कैरी

लेकिन उनके अलावा जिन दो और उम्मीदवारों को सफलता मिली है वो हैं जॉन एडवर्ड्स जिन्हें साउथ केरोलाइना राज्य में जीत हासिल हुई. यही राज्य उनका जन्मस्थान भी है.

जनरल वेस्ली क्लार्क ने भी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए अपनी आशाएँ बरक़रार रखी हैं.

उन्हें ओक्लाहोमा राज्य में विजय प्राप्त हुई जहां चुनाव के शुरुआती दौर में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनके प्रतिद्वंद्वी जो लिबरमैन चुनावों से बाहर हो गए.

मगर इन चुनावों की एक ख़ास बात यह भी है कि इसमें डेमोक्रेट समर्थकों ने रिकार्ड संख्या में मतदान किया.

डेमोक्रेट्स का राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनने की इस प्रक्रिया में सात और दस फरवरी के बीच अगले पाँच राज्यों में चुनाव होने हैं.

लेकिन अगर अभी तक के रुझान की ओर देखा जाए तो डेमोक्रेटिक पार्टी में जॉन कैरी का ही पलड़ा भारी है.

एक जनमत सर्वेक्षण के अनुसार लोकप्रियता में वे राष्ट्रपति बुश से आगे चल रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>