|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सीनेटर जॉन कैरी ने बढ़त बनाई
अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपना उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आयोवा राज्य में डेमोक्रेट समर्थकों ने इसके लिए मतदान किया. इस मतदान के बाद सीनेटर जॉन कैरी ने जीत हासिल की है. उन्होंने 38 प्रतिशत मत हासिल करते हुए जॉन एडवर्ड्स को दूसरे स्थान पर छोड़ दिया. इस मतदान प्रक्रिया के ज़रिए चुना जाने वाला डेमोक्रेटिक उम्मीदवार रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के मुक़ाबले चुनाव लड़ेगा. राष्ट्रपति चुनाव इसी साल नवंबर में होने हैं और नया राष्ट्रपति 2005 में बीस जनवरी को शपथ लेगा. हावर्ड डीन तीसरे और सांसद डिक जेफ़ार्ट चौथे स्थान पर रहे. इन नतीजों के बाद डिक ने इस दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया है. आयोवा के बाद यह प्रक्रिया पूरे देश में होगी. आयोवा में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ज़रूरी नहीं कि इस दौर के मतदान के विजेता को पार्टी का नामांकन मिल जाए लेकिन अच्छे नतीजे से चंदा इकट्ठा करने में मदद मिलती है और दूसरे राज्यों में मुक़ाबला करने के लिए साख बढ़ती है. अब अगले दौर का मतदान न्यू हंपशर में होना है जिसमें दो अन्य उम्मीदवार सीनेटर जो लीबरमैन और एक रिटायर जनरल वेज़ली क्लार्क भी मैदान में उतरेंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||