|
जॉन कैरी की जीत का सिलसिला जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार के चयन के लिए हो रहे चुनावों में जॉन कैरी की जीत का सिलसिला जारी है. उन्होंने दो और अमरीकी राज्यों में पार्टी के भीतर हो रहे चुनाव जीत लिए हैं. नेवादा और वाशिंगटन डीसी के चुनाव जीतने के बाद जॉन कैरी अब तक हुए 16 राज्यों के चुनावों में से 14 जीत चुके हैं. अगला महत्वपूर्ण चुनाव अब मंगलवार को विस्कॉन्सिन में मंगलवार को होने हैं. अब उनके एक मात्र प्रतिद्वंद्वी के रुप में जॉन एडवर्ड बचे हैं और उन्होंने इन ख़बरों का खंडन किया है कि यदि विस्कॉन्सिन में वे हार जाते हैं तो अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे. वैसे संभावना जताई जा रही है कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जॉन कैरी ही राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी होंगे. यह पार्टी के प्राथमिक चुनाव हैं और इसमें विजयी होने वाले उम्मीदवार को ही अगले राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाएगा. साठ वर्ष के डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद जॉन कैरी वियतनाम युद्ध में भाग ले चुके हैं. अमरीका में हुए एक जनमत सर्वेक्षण के अनुसार फ़िलहाल जॉन कैरी लोकप्रियता में राष्ट्रपति बुश से आगे चल रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||