|
केरी की तारीफ़ और बुश की आलोचना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता बिल क्लिंटन और जिमी कार्टर ने इस बार के चुनावी उम्मीदवार जॉन केरी के लिए एक विशेष अभियान में वोट माँगे हैं. साथ ही इन दोनों नेताओं ने एक तरफ़ तो डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जॉन केरी की तारीफ़ के पुल बाँधे हैं वहीं मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉर्ज बुश की आलोचना की भी है. विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी अपना चार दिवसीय चुनावी सम्मेलन बोस्टन में आयोजित कर रही है जिसमें जॉन केरी को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में मान्यता दी जानी है. पार्टी के पुराने दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सोमवार की शाम से सम्मेलन शुरू हुआ. पहले दिन सम्मेलन को संबोधित करने वालों में प्रमुख थे पूर्व राष्ट्रपति जिमी कॉर्टर, बिल क्लिंटन और पूर्व उपराष्ट्रपति अल गोर. बिल क्लिंटन ने कहा, "आज मैं एक नागरिक के तौर पर आपसे बात कर रहा हूँ और अपने भविष्य के लिए लड़ाई के वास्ते आपमें ही शामिल होना चाहता हूँ." क्लिंटन ने कहा, "जॉन केरी और जॉन एडवर्ड्स अच्छे विचारों के साथ अच्छे व्यक्ति हैं." उन्होंने जॉन केरी को ऐसा बहादुर नेता बताया जो यह जानता है कि तूफ़ानी पानी में जहाज़ किस तरह से बचाकर निकाला जाता है. क्लिंटन ने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन पार्टी की यह कहते हुए आलोचना की कि उन्होंने अमरीका को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग कर दिया है क्योंकि अमरीका के सारे विरोधियों को मारा या जेल में नहीं डाला जा सकता.
क्लिंटन से पहले एक अन्य पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने कहा, "एकतरफ़ा कार्रवाइयों से अमरीका बहुत से ऐसे देशों से दूर हुआ है जिनकी ज़रूरत आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में है." संभावना है कि जॉन केरी इस सम्मेलन में बुधवार को पहुँचेंगे. इस बीच वह ख़ुद और उपराष्ट्रपति पद के लिए उनकी पसंद के उम्मीदवार जॉन एडवर्ड्स देश के विभिन्न हिस्सों में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. ताज़ा सर्वेक्षण बताते हैं कि बुश और केरी में काँटे की टक्कर चल रही है. बोस्टन में पार्टी के इस आयोजन के लिए सुरक्षा के विशेष प्रतिबंध किए हैं और हवाई जहाजों की भी निगरानी की जा रही है. आतंकवाद का मुद्दा बीबीसी के संवाददाता जस्टिन वेब का कहना है कि इस सम्मेलन में एक सौ से अधिक वक्ता बोलने वाले हैं और उनका मुख्य मुद्दा इराक़ के मामले में नीति और आतंकवाद ही होगा. इस सम्मेलन में केरी को समर्थन देने वाले भाषण ही होंगे और किसी भी तरह की चूक न हो इसलिए पूरी तैयारी की गई है. सम्मेलन स्थल के आसपास की सड़कें बंद कर दी गई हैं और कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि अल क़ायदा के आतंकवादी चुनाव में बाधा डालने के लिए कोई बड़ा हमला करने की साज़िश रच सकते हैं. इसके अलावा अमरीकी जाँच एजेंसी एफबीआई भी ने कहा है कि आतंकवादी हमले का ख़तरा बरक़रार है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||