|
इराक़ में नाटो कार्रवाई करे:महासचिव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन के महासचिव जाप डी हू शेफ़र ने कहा है कि इस संगठन को इराक़ में सत्ता हस्तांतरण के बाद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए. शेफ़र ने नाटो के तुर्की में सोमवार से शुरू हो रहे सम्मेलन से पहले यह बात कही है. ग़ौरतलब है कि इराक़ में तीस जून को सत्ता इराक़ी अंतरिम सरकार को सौंपी जाएगी. शेफ़र ने तुर्की के इस्तांबूल शहर में रविरार को कहा, "अंतरराष्ट्रीय समुदाय इराक़ को आग की लपटों में जलता हुआ नहीं देख सकता." नाटो दूतों ने इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी की इस गुज़ारिश पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है कि वे इराक़ की नई सेना को प्रसिक्षण और नए हथियार और उपकरण देने में सहयोग करें. लेकिन फ्रांस जैसे कुछ देश ऐसे मामलों में शामिल होने के लिए अभी तैयार नज़र नहीं आ रहे हैं. इस्तांबूल में हो रहे इस सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान में नाटो की भूमिका के विस्तार पर भी चर्चा होगी. इस सम्मेलन के लिए पूरे तुर्की में भारी सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं. राष्ट्रपति बुश ने इस मौक़े राजधानी अंकारा में हुई बातचीत में तुर्की की ताराफ़ की है. नाटो सम्मेलन में भाग लेने तुर्की पहुँचे बुश ने कहा कि तुर्की ने यह दिखाया है कि एक मुस्लिम देश किस तरह से लोकतंत्र, स्वतंत्रता और क़ानून के शासन की स्थापना कर सकता है. बुश ने कहा कि अमरीका तुर्की को यूरोपीय संघ की सदस्यता दिए जाने के लिए प्रचार अभियान चलाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||