|
इराक़ में कार बम विस्फोट, 17 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी शहर हिला में एक कार बम धमाके में कम से कम 17 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. गठबंधन सेना के अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट में 40 लोग घायल हुए हैं. राजधानी बग़दाद के दक्षिण में स्थित हिला शहर में ज़्यादातर शिया मुसलमान रहते हैं. जैसे-जैसे इराक़ में अंतरिम सरकार को सत्ता सौंपने की तारीख़ क़रीब आती जा रही है वैसे-वैसे वहाँ हिंसा की घटनाओं में एकाएक तेज़ी आ गई है. अमरीका इराक़ की अंतरिम सरकार को 30 जून को सत्ता सौंप रहा है. गुरुवार को भी इराक़ में एक साथ कई जगह हिंसा की घटनाएँ हुईं थी जिनमें 100 से ज़्यादा मारे गए थे. बंधक दूसरी ओर दक्षिण कोरियाई बंधक की गला काटकर हत्या के बाद तीन तुर्की लोगों को बंधक बनाने की ख़बर आई है. अरबी टीवी चैनल अल जज़ीरा ने तीन तुर्की बंधकों की तस्वीरें दिखाई हैं. चैनल का कहना है कि चरमपंथी अबू मुसाब ज़रक़ावी के समर्थकों ने इन तुर्की लोगों को बंधक बनाया है. इन चरमपंथियों की माँग है कि तुर्की कंपनियाँ इराक़ में अमरीकी सैनिकों की सहायता न करें. हालाँकि अभी तक तुर्की की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि उसके तीन नागरिक बंधक बनाए गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||