BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 23 जून, 2004 को 04:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बंधक की हत्या, दक्षिण कोरिया अड़ा
अल जज़ीरा पर प्रकाशित टेप
किम सुन इल अपहर्ताओं की गिरफ़्त में फलूजा में आए
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति रूह मू-ह्यान ने इराक़ में दक्षिण कोरियाई बंधक की सिर काटकर हत्या कर देने पर दुख व्यक्त किया है.

उन्होंने इसे मानवता के ख़िलाफ़ किया गया अपराध बताया है लेकिन ये भी कहा कि उनका देश फिर भी तीन हज़ार और सैनिकों को इराक़ भेजेगा.

विद्रोहियों ने माँग की थी कि बंधक किम सुन को तब ही रिहा किया जाएगा जब दक्षिण कोरिया अपने सैनिकों को इराक़ से वापस बला लेता है.

अरबी टेलिविज़न चैनल अल जज़ीरा ने दक्षिण कोरियाई बंधक किम सुन का सर काटे जाने के दृश्य को चरमपंथियों की चेतावनी के साथ दिखाया है.

 यह तुम्हारे कर्मों का फल है. अब झूठ बोलना और धोखाधड़ी बंद करो. तुम्हारी सैना यहाँ इराक़ियों के हित के लिए नहीं बल्कि अमरीका के लिए है
विद्रोहियों का अल जज़ीरा पर संदेश

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस घटना से दक्षिण कोरिया के सैनिकों को इराक़ में तैनाक करने के फ़ैसले का विरोध बढ़ेगा.

इस संदेश में कहा गया है, "यह तुम्हारे कर्मों का फल है. अब झूठ बोलना और धोखाधड़ी बंद करो. तुम्हारी सैना यहाँ इराक़ियों के हित के लिए नहीं बल्कि अमरीका के लिए है."

किम सुन का शव अमरीकी सैनिकों को फलूजा औऱ बगदाद के रास्ते में पडा मिला.

संयुक्त राष्ट्र ने इस हत्या की निंदा की है.

दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता किम सूक ने कहा है कि इस घटना से पूरा देश शोक में डूब गया है.

बंधक किम सुन के माता-पिता
इराक़ में दक्षिण कोरिया के 600 सैनिक हैं लेकिन वह वहाँ 3000 और सैनिक भेजेगा

इस समय दक्षिण कोरिया के 600 सैनिक इराक़ में हैं.

अमरीकी सेना मानती है कि इराक़ में विदेशियों के अपहरण के पीछे अल क़ायदा से संबंधित जॉर्डन ने पैदा हुए चरमपंथी अबू मुसाव अल ज़रक़ावी हैं.

इस बीच अमरीकी सैना का कहना है कि उसने फलूजा में हवाई आक्रमण किया है ताकि
अल ज़रक़ावी के लड़ाकों को पकड़ा जा सके.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>