|
ब्रितानी नौसैनिकों पर मुक़दमा चलेगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान ने कहा है कि ब्रिटेन की जिन तीन नौकाओं और आठ नौसैनिकों को सोमवार को ईरानी जल क्षेत्र में पकड़ा गया था, उन पर मुक़दमा चलाया जाएगा. ईरान ने इराक़ के साथ मिलने वाले अपने जल क्षेत्र में सोमवार को तीन ब्रितानी नौसैनिक नावों को उनके चालक दल के सदस्यों सहित बंधक बना लिया था. ईरान का कहना है कि ये तीनों नौकाएँ सोमवार को उसके जल क्षेत्र शट अल अरब में बिना इजाज़त दाख़िल हो गई थीं इसलिए उन्हें बंधक बनाया गया. ईरानी टेलीविज़न ने ब्रितानी नौसैनिकों की तस्वीरें दिखाई हैं और कहा है कि उन पर ईरानी जलसीमा लाँघने के आरोप में मुक़दमा चलाया जाएगा. ईरानी टेलीविज़न ने कहा है कि इन नौसैनिकों ने अपना जुर्म क़बूल कर लिया है. ईरान के अधिकारी इन जहाज़ों पर सवार आठ ब्रितानियों से पूछताछ कर रहे हैं. ईरान की राजधानी तेहरान में ब्रितानी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे इस 'दुर्भाग्यपूर्ण भूल' का कोई हल जल्दी ही निकल जाने की उम्मीद कर रहे हैं. तेहरान में बीबीसी संवाददाता जिम मुइर का कहना है कि ब्रितानी नौसैनिकों को कहाँ रखा गया है, इस बारे में ब्रितानी दूतावास को कोई जानकारी नहीं दी गई है. बंधक बनाए गए ब्रितानी नौसैनिकों को ईरानी टेलीविज़न पर दिखाया गया है और रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके हथियार और कुछ नक्शे बरामद किए गए हैं. रिपोर्ट ब्रितानी रक्षा मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये तीनों जहाज़ उस नौसैनिक प्रशिक्षण दल का हिस्सा थे जो इराक़ी शहर बसरा जा रहा था.
रिपोर्ट के मुताबिक़ यह दल दक्षिणी इराक़ में तैनात है और उन्हें तब बंधक बनाया गया जब वे उम्म क़स्र से एक नाव बसरा ले जा रहे थे. ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ये आठ लोग तीन नावों में सवार थे जिन पर कोई हथियार नहीं लदे थे लेकिन चालक दल के सदस्यों के पास अपने निजी सुरक्षा हथियार थे. अलबत्ता मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा है कि ब्रितानी नौसैनिक इराक़ की गश्ती सेवा को प्रशिक्षण देने में लगे हुए हैं और हो सकता है कि ग़लती से वे इराक़ की जल सीमा पार कर गए हों. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||