|
बग़दाद विस्फोट में 35 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए एक ज़बरदस्त विस्फोट में कम से कम 35 लोग मारे गए हैं. लगभग 120 अन्य के घायल होने की ख़बर है. जहाँ विस्फोट हुआ वहाँ इराक़ी सेना के लिए भर्ती हो रही थी. विस्फोटक से भरी कार में गेट के पास पहुँचते ही धमाका हुआ. ख़बरों के अनुसार कार जब उस जगह पहुँची तो वहाँ लगभग 100 लोग सेना में भर्ती होने के लिए लाइन में खड़े थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मलबा और क्षति-विक्षत शरीर आस-पास की सड़क तक पर फैल गए हैं. कम से कम 70 लोगों के घायल होने की ख़बर है. अधिकारियों के अनुसार उन्हें शहर के यारमुक और कार्ख़ अस्पतालों में ले जाया गया है. स्थानीय लोग बने निशाना घटनास्थल पर मौजूद अमरीकी फ़र्स्ट कैवेलरी रेजिमेंट के अधिकारी कर्नल माइक मरे ने बताया कि ये एक आत्मघाती हमलावर का काम है. ये विस्फोट बग़दाद के पुराने हवाई अड्डे के पास हुआ है जहाँ अभी अमरीकी सैनिकों का अड्डा है. वहाँ कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हुई हैं. इराक़ी सुरक्षा बल के एक सदस्य यास ख़ुदाएर का कहना था, "निशाना बने सभी लोग ग़रीब हैं और रोज़ी-रोटी की उम्मीद में नौकरी पाने आए थे." उनका कहना था कि जब विस्फोट हुआ तब आस-पास कोई भी अमरीकी नहीं था. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाल से कहा, "विस्फोटक से भरी कार में भर्ती केंद्र के गेट पर विस्फोट हो गया." बीबीसी के बग़दाद संवाददाता बार्नबी फ़िलिप्स के अनुसार विस्फोट की गूँज पूरे शहर में सुनाई दी. चार महीने पहले भी इस अड्डे पर विस्फोट हुआ था जिसमें 20 लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||