|
इराक़ी विदेश उपमंत्री की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अंतरिम सरकार के विदेश उपमंत्री बासम क़ूबा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बग़दाद में विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार की सुबह अज्ञात बंदूकधारियों ने क़ूबा की कार पर अंधाधुंध गोलीबारी की. यह हमला अल अज़ीमिया ज़िले में हुआ. क़ूबा को पेट में गोली लगी थी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तुरंत ही उनकी मौत हो गई. हमले में उनका ड्राइवर भी घायल हुआ है. लेकिन उनके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इराक़ी सत्ता के हस्तांतरण की तारीख़ क़रीब आने के साथ ही उन्हें ऐसे हमले की उम्मीद थी. अमरीका 30 जून को इराक़ी अंतरिम सरकार को सत्ता सौंप रहा है. बुधवार को इराक़ी अंतरिम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अम्मार सफ़र को भी निशाना बनाया गया था लेकिन वे बाल-बाल बच गए. 60 वर्षीय क़ूबा अंतरिम सरकार के कई विदेश उपमंत्रियों में एक थे. उन्हें क़ानूनी मामले की ज़िम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में इराक़ी मिशन के कार्यकारी प्रमुख के रूप में भी काम किया था. वे चीन में इराक़ी राजदूत भी रह चुके थे. अज़ीमिया में सुन्नी मुसलमान बड़ी संख्या में रहते हैं जिन्हें पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का समर्थक माना जाता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||