BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 13 जून, 2004 को 19:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पॉवेल ने हालात ख़तरनाक बताए
कॉलिन पॉवेल
अमरीका के विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने आगाह करते हुए कहा है कि सऊदी अरब में हालात बहुत ख़तरनाक होते जा रहे हैं और वहाँ विदेशियों पर हो रहे हमले एक तरह से सऊदी सरकार पर सीधे हमले हैं.

पॉवेल ने अमरीकी टेलीविज़न के साथ बातचीत में कहा कि हालाँकि वह इस बारे में सऊदी सरकार की कार्रवाई के बारे में संतुष्ट हैं लेकिन इससे ज़्यादा भी किया जा सकता था.

उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि अमरीका सऊदी सरकार के साथ सहयोग बनाए रखेगा, ख़ासतौर पर ख़ुफ़िया जानकारियों के आदान-प्रदान में.

पॉवेल ने यह बयान अल क़ायदा की बताई जाने वाली एक वेबसाइट पर लगे उस संदेश के बाद दिया है जिसमें अमरीकी नागरिक की रियाद में हुई हत्या की ज़िम्मेदारी लेने की बात कही गई थी.

अमरीका ने सऊदी अरब में रह रहे अपने नागरिकों से देश छोड़ने को कहा है.

उधर ब्रिटेन ने भी रियाद में अपने दूतावास के ग़ैरज़रूरी स्टाफ़ और उनके परिवारों को वापस आने के लिए कहा है.

दूसरी तरफ़ ब्रिटिश एयरवेज़ ने कहा है कि उसने अपनी उड़ानों के चालक दल के सदस्यों को सऊदी अरब में रात को नहीं ठहरने के लिए कहा है.

ब्रिटिश एयरवेज़ ने कहा है कि लंदन से सऊदी अरब को जाने वाली उड़ानों के चालक दल के सदस्य कुवैत में ठहरेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>