|
रियाद में एक अमरीकी की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में शनिवार को एक अमरीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. एक अन्य अमरीकी का चरमपंथियों ने अपहरण कर लिया है. इन दोनों घटनाओं की ज़िम्मेवारी कथित रूप से चरमपंथी संगठन अल-क़ायदा ने ली है. कथित रूप से अल-क़ायदा के एक संदेश में कहा गया है कि जिस व्यक्ति का अपहरण किया गया है उसके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा जैसा ग्वांतानामो या इराक़ के क़ैदियों के साथ किया जाता है. संदेश एक इस्लामी वेबसाइट पर दिया गया है. इस पर एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है जिसमें कथित रूप से पिछले सप्ताह एक अमरीकी सुरक्षा ठेकेदार की हत्या को दिखाया गया है. रियाद में अमरीकी दूतावास ने इस बात की पुष्टि की है कि अमरीका का एक नागरिक लापता है. हत्या
शनिवार को अपहरण की इस घटना से पहले रियाद में ही एक अमरीकी नागरिक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. हमला रियाद के अल-मलाज़ उपनगरीय इलाक़े में किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि अमरीकी नागरिक की तब हत्या की गई जब वह अपने घर के बाहर कार खड़ी कर रहा था. इस सप्ताह रियाद में कुल मिलाकर तीन विदेशियों की हत्या की जा चुकी है, जिनमें से बीबीसी का एक कैमरामैन शामिल है. इस बीच रियाद स्थित अमरीकी दूतावास ने अपने नागरिकों ने सऊदी अरब छोड़ कर चले जाने की सलाह दी है. कई यूरोपीय देशों की तरह ब्रिटेन ने भी अपने नागरिकों के सऊदी अरब से दूर ही रहने की सलाह दी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||