|
ब्रिटेन ने रियाद से कुछ स्टाफ़ बुलाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब में विदेशियों पर हमलों को देखते हुए ब्रिटेन ने वहाँ अपने राजनयिक स्टाफ़ में से कुछ को देश छोड़ने के लिए कहा है. ब्रितानी विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब में अपने दूतावास में ऐसे कर्मचारियों और उनके परिवारों को देश छोड़ने के लिए कहा है जिनकी ज़रूरत कुछ कम है. दूसरी तरफ़ ब्रिटिश एयरवेज़ ने कहा है कि उसने अपनी उड़ानों के चालक दल के सदस्यों को सऊदी अरब में रात को नहीं ठहरने के लिए कहा है. ब्रिटिश एयरवेज़ ने कहा है कि लंदन से सऊदी अरब को जाने वाली उड़ानों के चालक दल के सदस्य कुवैत में ठहरेंगे. उधर अमरीकी विदेशमंत्री कॉलिन पॉवेल ने कहा है कि सऊदी अरब में विदेशियों पर हमले सीधे तौर पर वहाँ की सरकार पर हमले हैं. एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि आम लोगों को रोज़मर्रा की गतिविधियों के दौरान निशाना बनाने की अल क़ायदा की रणनीति से लोगों में डर बैठ रहा है. ग़ौरतलब है कि सऊदी अरब की राजधानी रियाद रियाद में शनिवार को एक अमरीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. एक अन्य अमरीकी का चरमपंथियों ने अपहरण कर लिया था. इन दोनों घटनाओं की ज़िम्मेदारी कथित रूप से चरमपंथी संगठन अल-क़ायदा ने ली है. कथित रूप से अल-क़ायदा के एक संदेश में कहा गया है कि जिस व्यक्ति का अपहरण किया गया है उसके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा जैसा ग्वांतानामो या इराक़ के क़ैदियों के साथ किया जाता है. इस संदेश को एक इस्लामी वेबसाइट पर दिया गया बताया गया. इस वेबसाइट पर एक वीडियो फ़िल्म भी लगाई गई जिसमें कथित रूप से पिछले सप्ताह एक अमरीकी सुरक्षा ठेकेदार की हत्या को दिखाया गया है. रियाद में अमरीकी दूतावास ने इस बात की पुष्टि की है कि अमरीका का एक नागरिक लापता है.
शनिवार को अपहरण की इस घटना से पहले रियाद में ही एक अमरीकी नागरिक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हमला रियाद के अल-मलाज़ उपनगरीय इलाक़े में किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि अमरीकी नागरिक की तब हत्या की गई जब वह अपने घर के बाहर कार खड़ी कर रहा था. इस सप्ताह रियाद में कुल मिलाकर तीन विदेशियों की हत्या की जा चुकी है, जिनमें से बीबीसी का एक कैमरामैन भी है. इस बीच रियाद स्थित अमरीकी दूतावास ने अपने नागरिकों को सऊदी अरब छोड़ कर चले जाने की सलाह दी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||