|
इराक़ पर संयुक्त राष्ट्र का नया प्रस्ताव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के बारे में संयुक्त राष्ट्र के नए प्रस्ताव को सोमवार को सुरक्षा परिषद में पेश किया जा सकता है. मगर इराक़ में अमरीका की अगुआई वाली गठबंधन सेना पर नई सरकार का कितना नियंत्रण होगा इसपर अभी भी मतभेद बना हुआ है. प्रस्ताव के मसौदे पर सुरक्षा परिषद की एक विशेष बैठक में चर्चा की गई. इराक़ में अमरीका के राजदूत जॉन नेग्रोपॉन्टे ने कहा है कि सुरक्षा परिषद में अमरीका और ब्रिटेन की ओर से लाए गए प्रस्ताव पर सहमति बन रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि परिषद में मंगलवार को प्रस्ताव को मंज़ूरी मिल जाएगी. मगर सुरक्षा परिषद के दो स्थायी सदस्य फ़्रांस और रूस अभी भी ये कह रहे हैं कि प्रस्ताव में और कुछ किया जाना बाक़ी है. फ़्रांस चाहता है कि इसमें ये साफ़ लिखा हो कि किसी भी बड़े सैनिक अभियान के लिए नई सरकार की सहमति ली जानी ज़रूरी होगी. रूस के एक अधिकारी ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में हुए कूटनीतिक प्रयासों से कुछ सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं मगर अभी भी कई ऐसे मुद्दे हैं जिनपर ध्यान दिया जाना बाक़ी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||