|
इराक़ में कई जगह हिंसा, कई मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में एक सुरक्षा कंपनी में काम काम करनेवाले विदेशी कर्मचारियों पर किए गए एक हमले में चार लोग मारे गए हैं. मारे जानेवालों में दो अमरीकी और दो पोलैंड के नागरिक हैं. हमला बग़दाद में हुआ जब ये कर्मचारी एक काफ़िले में जा रहे थे. इसके पहले बग़दाद के उत्तर में एक कार बम धमाके में 10 लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए. इराक़ में नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के बाहर हुए हमले में जो लोग मारे गए उनमें दो अमरीकी सैनिक भी शामिल हैं. चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि हताहतों में अधिकतर लोग नागरिक सुरक्षा कार्यालय से जुड़े लोग थे. शनिवार को बग़दाद के दक्षिण में एक पुलिस थाने पर भी हमले की ख़बर मिली है. बताया जा रहा है कि इसमें कई इराक़ी पुलिस अधिकारी मारे गए हैं. पुलिस ने बताया कि बताया कि बंदूकधारियों ने थाने में आकर पहले सारे पुलिस अधिकारियों को सेल में बंद कर दिया और फिर थाने को विस्फोटकों से उड़ा दिया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||