|
अल क़ायदा के हमले का ख़तरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के एटॉर्नी जनरल जॉन एशक्रॉफ्ट ने कहा है कि इस बात के पर्याप्त संकेत हैं कि अल क़ायदा अमरीका पर एक और हमला करने के काफ़ी करीब है. उन्होंने कहा कि इस बात के विश्वसनीय सुराग मिले हैं कि इस वर्ष गर्मियों के मौसम में अल क़ायदा के आतंकवादी हमला कर सकते हैं. ज़ाहिर है, एटॉर्नी जनरल का यह बयान अमरीका के लोगों को चिंता में डालने वाला है लेकिन बुश प्रशासन ने अभी तक सतर्कता के स्तर को बढ़ाने की घोषणा नहीं की है. नवंबर महीने में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में बुश को टक्कर देने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जॉन कैरी ने आरोप लगाया है कि यह जनता का समर्थन बरोटने की चाल हो सकती है. जॉन एशक्रॉफ्ट आम तौर पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और बुधवार की घोषणा भी उन्होंने पूरी सतर्कता के साथ की है. उन्होंने कहा, "कई सूत्रों से विश्वसनीय जानकारी मिली है अल क़ायदा अमरीका पर अगले कुछ महीनों में ज़ोरदार हमले करने की साज़िश रच रहा है." एशक्रॉफ्ट ने कहा, "इन खुफ़िया जानकारियों के अलावा, अल क़ायदा के कई बयानों में खुलकर कहा गया है कि वे अमरीका पर हमला करने को लगभग तैयार हैं." सात संदिग्ध एशक्रॉफ्ट ने कहा कि अमरीका की जनता अल क़ायदा ने उन सात आतंकवादियों को पकड़वाने में मदद करे जो अमरीका में हो सकते हैं. अमरीकी जाँच एजेंसी एफ़बीआई के मुख्य अधिकारी ने सात संदिग्ध अल क़ायदा सदस्यों की तस्वीर जारी की और उनके बारे में जानकारी दी. एटॉर्नी जनरल ने कहा है कि अल क़ायदा के लोग अपनी योजना बदल सकते हैं और ख़ुद को यूरोपीय बताकर परिवार के सदस्यों के साथ अमरीका में घुस सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे जान-बूझकर अमरीका में राष्ट्रपतीय चुनाव से पहले या उसके दौरान किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं ताकि देश में अफरातफरी फैल जाए. लेकिन अमरीका में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार जॉन कैरी को शक है कि ये बयान राष्ट्रपति बुश के घटते समर्थन को बढ़ाने के लिए है. उन्होंने कई जनमत सर्वेक्षणों का हवाला दिया जिनमें कहा गया है कि बुश की लोकप्रियता घट रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||