|
फ़लूजा से लौटेंगे अमरीकी सैनिक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी फ़ौजों ने इराक़ी शहर फ़लूजा की घेराबंदी ख़त्म कर देने का फ़ैसला किया है. इराक़ से मिल रही ख़बरों के अनुसार अमरीकी मरीन कर्नल ब्रेनन बायर्न ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी सेना इसलिए हट रही है जिससे इराक़ी सुरक्षा बल शहर में नियंत्रण कर सकें. बायर्न ने कहा कि सैनिक शहर के बाहर स्थित अपने ठिकाने पर लौट जाएँगे मगर उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया कि ये सारा काम शुक्रवार तक ही पूरा हो जाएगा या नहीं. ख़बरों के अनुसार मरीन सैनिक फ़लूजा सुरक्षा सेना को नियंत्रण सौंप रहे हैं जबकि ये कोई बहुत जाना-माना संगठन नहीं है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमरीका पर इस बात का बहुत दबाव पड़ रहा था कि वह मसले का शांतिपूर्ण समाधान ढूँढ़ ले. उधर इसी बीच गुरुवार को अमरीका के 10 सैनिक इराक़ में मारे गए. इनमें से आठ इराक़ की राजधानी बग़दाद के दक्षिण में एक कार बम हमले में मारे गए. उनके अलावा दो अन्य सैनिक बग़दाद में काफ़िले पर हुए एक हमले और राजधानी से उत्तर में बाक़ूबाह में सड़क के किनारे एक बम फटने से मारे गए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||