BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 अप्रैल, 2004 को 22:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश और चेनी से पूछताछ हुई
जॉर्ज बुश और डिक चेनी
बुश और चेनी से पूछताछ बंद कमरे में हुई और इसकी कोई वीडियो रिकॉर्डिंग भी नहीं की गई
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और उपराष्ट्रपति डिक चेनी से 11 सितंबर के हमलों की जाँच के लिए गठित संसदीय आयोग ने पूछताछ की है.

आयोग ने उनसे क्या पूछा इसका कोई ब्यौरा नहीं दिया गया है.

मगर समझा जाता है कि दोनों से मुख्य रूप से ये पूछा गया कि हमलों के बारे में पहले से मिली ख़ुफ़िया जानकारी को कितनी अहमियत दी गई.

 अगर मेरे पास कुछ छिपाने को होता तो मैं उनसे कभी नहीं मिलता
जॉर्ज बुश

जॉर्ज बुश ने कुछ शर्तों को पूरा किए जाने के बाद ही गवाही दी.

इनमें एक शर्त ये थी कि उपराष्ट्रपति डिक चेनी उनके साथ रहेंगे.

साथ ही ये भी शर्त रखी गई थी कि पूछताछ सार्वजनिक तौर पर नहीं होगी और ना ही इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी.

व्यापक चर्चा

पूछताछ के बाद राष्ट्रपति बुश ने कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं था और उन्होंने आयोग के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में व्यापक विषयों पर चर्चा की.

बुश ने कहा,"अगर मेरे पास कुछ छिपाने को होता तो मैं उनसे कभी नहीं मिलता".

 राष्ट्रपति ने शानदार प्रदर्शन किया. काश अमरीकी जनता इसे देख पाती
जिम थॉम्पसन, आयोग के सदस्य

जाँच आयोग ने कहा कि दोनों नेताओं ने खरी-खरी बातें कहीं.

आयोग के एक सदस्य, रिपब्लिकन सांसद जिम थॉम्पसन ने कहा कि सवाल मुख्य रूप से राष्ट्रपति से ही पूछे गए और उन्होंने सारे सवालों का जवाब दिया.

जिम थॉम्पसन ने एक एजेंसी को बताया,"तनाव बिल्कुल नहीं था और राष्ट्रपति ने शानदार प्रदर्शन किया. काश अमरीकी जनता इसे देख पाती".

स्थिति

बीबीसी के वाशिंगटन संवाददाता का कहना है कि 11 सितंबर के हमलों को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय को आम लोगों में दिन-ब-दिन बढ़ते असंदेह का सामना करना पड़ रहा है.

संवाददाता का कहना है कि एक ताज़ा सर्वेक्षण से इस बात का साफ़ इशारा मिलता है कि बुश सरकार ने इस बारे में पूरा सच नहीं बताया है कि उसे हमलों से पहले क्या कुछ पता था.

आयोग जुलाई के अंत तक अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>