|
इराक़ में सात अमरीकी सैनिकों की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में शिया लड़ाकों से संघर्ष में सात अमरीकी सैनिक मारे गए हैं. अमरीकी सैनिक अधिकारियों का कहना है कि सद्र सिटी इलाक़े में हुए संघर्ष में कम से कम 24 सैनिक घायल हुए हैं. इससे पहले नजफ़ में स्पेन की अगुआई वाली गठबंधन सेना और शिया प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 22 लोग मारे गए और 100 से ज़्यादा घायल हो गए. इस घटना में अल सल्वाडोर और अमरीका के एक-एक सैनिक भी मारे गए हैं. बग़दाद में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि शिया समुदाय और अमरीका की अगुआई वाली फ़ौजों के बीच हुआ ये अब तक का सबसे बड़ा संघर्ष है. प्रदर्शन
रविवार को नजफ़ समेत इराक़ के कई शहरों में एक शिया नेता मुक़्तदा सद्र के वरिष्ठ सहयोगी मुस्तफ़ा अल याकूबी की गिरफ़्तारी के विरोध में प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारी याकूबी के अख़बार के बंद किए जाने के फ़ैसले का भी विरोध कर रहे थे. शिया नेता के समर्थक बग़दाद में अमरीकी सैनिक और अमरा में ब्रिटेन के सैनिकों से भी भिड़े. स्पेन के अधिकारियों का कहना है कि पहले प्रदर्शनकारियों ने गोली चलाई जिसके बाद उनके सैनिकों ने गोलियाँ चलानी शुरू कर दी. इराक़ में अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर ने कहा है कि प्रदर्शकारियों ने हद पार कर दी थी और उनकी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. संघर्ष इराक़ में अमरीकी सेनाओं के विरोध में नजफ़ और राजधानी बग़दाद में प्रदर्शन हुए. मौक़े पर मौजूद लोगों का कहना है कि प्रदर्शनकारी अमरीकी प्रशासन के मुख्यालय की तरफ़ बढ़ रहे थे तभी उन पर सैनिकों ने गोलियाँ चलाईं. नजफ़ के अल सदरीन अस्पताल के एक डॉक्टर मोहम्मद हुसैन अल हुसैनी ने बताया, "तीन लोग यहाँ पहुँचाए जाने से पहले ही दम तोड़ चुके थे और अनेक घायल हैं." उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बताई गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||