|
इराक़ी मंत्री हमले में बाल-बाल बची | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अंतरिम प्रशासन में एकमात्र महिला मंत्री नसरीन मुस्तफ़ा अल-बरवारी मूसल शहर में एक हमले में बाल-बाल बची हैं. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार रविवार को बंदूकधारियों ने उनके काफ़िले को निशाना बनाया था. हमले में लोक निर्माण मामलों की मंत्री अल-बरवारी बाल-बाल बचीं, लेकिन उनके दो अंगरक्ष मारे गए. अमरीका द्वारा नियुक्त इराक़ की अंतरिम शासकीय परिषद में अल-बरवारी ही एकमात्र महिला मंत्री हैं. वह कुर्द मूल की हैं. अंतरिम मंत्रिमंडल में कुल पाँच कुर्द सदस्य हैं. पहली अप्रैल से अल-बरवारी का मंत्रालय तीन अन्य मंत्रालयों के साथ स्वतंत्र रूप से इराक़ियों को सौंपा जा रहा है. इस बीच रविवार को मूसल में एक अन्य हमले में ब्रिटेन और कनाडा के एक-एक नागरिक मारे गए हैं. दोनों एक बिजली संयंत्र में काम पर जा रहे थे जब उनके वाहन पर हमला किया गया. शहर में अमरीकी सैनिकों के एक वाहन को भी रॉकेटचालित ग्रेनेड से निशाना बनाया गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||