|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद में हमलों की आशंका से भय
इराक़ पर अमरीकी क़ब्ज़े के ख़िलाफ़ 'प्रतिरोध दिवस' मनाने की अपील से राजधानी बग़दाद में तनाव बढ़ गया है. इस बीच अमरीकी सैनिकों पर शनिवार को उत्तरी शहर मूसल फिर से हमले हुए हैं जिनमें दो अमरीकी सैनिकों की मौत हो गई है और दो घायल हो गए हैं. अमरीकी और ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है. ठीक छह महीने पहले अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने एक मई को इराक़ में युद्ध समाप्त होने की घोषणा की थी. लेकिन उसके बाद अमरीकी सैनिकों और पश्चिमी ठिकानों पर बहुत से हमले हुए हैं जो लगातार बढ़ रहे हैं. इस सप्ताह इराक़ में हिंसा की कई बड़ी घटनाएँ हुई, जिनमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए. राजधानी बग़दाद में इस तरह की अफ़वाहें तेज़ हैं कि बम विस्फोट जैसी हिंसा की बड़ी घटनाएँ हो सकती हैं. बग़दाद में पर्चे बाँटे गए हैं जिनमें इराक़ियों से अमरीका के ख़िलाफ़ 'प्रतिरोध दिवस' मनाने की अपील की गई है. इसके मद्देनज़र अमरीकी वाणिज्य दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए जारी एक बयान में सतर्कता बरतने की सलाह दी है. ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने अपने नागरिकों को केंद्रीय बग़दाद से दूर रहने की सलाह दी है. उसी इलाक़े में अल हमरा होटल भी है जिसमें ज़्यादातर विदेशी ठहरते हैं. ऑस्ट्रेलियाई सरकार का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि इस इलाक़े में हमला हो सकता है. अफ़वाहें बग़दाद से बीबीसी संवाददाता जॉनी डायमंड ने बताया है कि इस तरह की अफ़वाहें पहले भी फैली हैं और कुछ नहीं हुआ है.
मगर इस बार बग़दाद में काफ़ी तनाव है और भय का माहौल है. उनका कहना है कि हमले की आशंका से इराक़ी लोग अगले कुछ दिन तक अपने बच्चों को बाहर नहीं भेजना चाहते. शुक्रवार को बग़दाद में उस समय अमरीकी सैनिकों को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा जब वे हमलावरों की तलाश में एक बाज़ार में घुसे. अमरीकी सैनिक उस व्यक्ति की तलाश कर रहे थे जिसने हथगोला फेंककर दो अमरीकी सैनिकों को घायल कर दिया था. शुक्रवार को ही इराक़ के पश्चिमी अबू ग़रीब ज़िले में हिंसा की एक घटना में एक बच्चे और दो इराक़ी लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी था. दूसरी ओर अमरीका के विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने कहा है कि उनकी राय में ऐसे कोई सबूत नहीं हैं कि इराक़ में हाल की घटनाओं के पीछे पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का हाथ है. एक अमरीकी टेलीविज़न के साथ इंटरव्यू में पॉवेल ने इन अटकलों का भी खंडन किया कि अमरीकी सैनिकों पर हमले के पीछे सद्दाम हुसैन के बाद सत्ता में दूसरे नंबर पर रह चुके इज़्ज़त इब्राहिम अल दौरी का नाम जोड़ा जा रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे एक लेख में एक वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि इस बात की ख़ुफ़िया जानकारी मिली है कि सद्दाम हुसैन इन हमलों में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||