|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'हमलों के पीछे सद्दाम का करीबी सहयोगी'
अमरीका के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रिपोर्टों से पता चला है कि अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं पर हमलों के पीछे सद्दाम हुसैन के एक करीबी सहयोगी हैं. इनका नाम इज़्ज़त इब्राहीम अल-दौरी बताया गया है जो सद्दाम हुसैन की सरकार में सद्दाम के बाद सबसे प्रमुख नेता थे. उन्हें अभी पकड़ा नहीं जा सका है. इराक़ में युद्ध समाप्त हो जाने के बाद अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ बढ़े हमलों में मरने वाले अमरीकी सैनिकों की संख्या अब इस युद्ध में मरने वाले सैनिकों से भी अधिक हो गई है.
युद्ध ख़त्म होने के बाद 115 अमरीकी सैनिक मारे जा चुके हैं जबकि युद्ध में 114 अमरीकी सैनिक मारे गए थे. अमरीकी सेना के वरिष्ठ कमांडरों का मानना है कि इज़्ज़त इब्राहीम अल-दौरी अमरीकी सेना पर कम से कम कुछ हमलों के लिए तालमेल किया. माना जाता है कि वे उत्तरी इराक़ में किसी जगह पर हैं. इन रिपोर्टों के एक सूत्र हाल ही में कट्टरपंथी इस्लामी संगठन अंसार अल-इस्लाम के पकड़े गए दो सदस्य हैं. अमरीकी अधिकारियों को शक है कि इस संगठन के अल क़ायदा संगठन से संबंध है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||