BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 30 अक्तूबर, 2003 को 05:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
युद्ध में 13 हज़ार इराक़ी मारे गए?
इराक़ युद्ध के दौरान अमरीकी टैंक
इराक़ में 1991 के खाड़ी युद्ध के मुकाबले इस बार अधिक इराक़ी मारे गए

एक अमरीकी शोध संस्थान के अनुसार इराक़ में युद्ध के दौरान लगभग 13 हज़ार इराक़ी मारे गए.

मारे गए इन लोगों में लगभग 4300 आम इराक़ी नागरिक थे.

संस्थान का कहना है कि ये आँकड़े युद्ध पर आई प्रेस रिपोर्टों, अमरीकी आँकड़ों और इराक़ी हस्पतालों के सर्वेक्षणों पर आधारित हैं.

अमरीका के कहने के अनुसार निशाना साधकर किए गए इस युद्ध के दौरान 1991 के खाड़ी युद्ध के मुकाबले अधिक लोग मारे गए.

अमरीकी सेना ने इस युद्ध के दौरान मरने वाले इराक़ियों की संख्या के बारे में कुछ नहीं छापा है.

इराक़ में आम नागरिक
अनुमान है कि इराक़ युद्ध के दौरान लगभग 4300 आम नागरिक मरे

'प्रॉजेक्ट ऑन डिफ़ेंस ऑलटरनेटिव्स' के इस अध्ययन में 19 मार्च से लेकर अप्रैल के अंत तक ये आँकड़े जमा किए गए हैं.

इस अध्ययन के अनुसार मरने वाले इराक़ियों में कम से कम 30 प्रतिशत आम नागरिक थे.

इस अध्ययन के मुतबिक 1991 के खाड़ी युद्ध में लगभग 3500 आम इराक़ी नागरिक और 20 से 26 हज़ार तक सैनिक मारे गए थे.

इस रिपोर्ट के अनुसार जहाँ एक ओर कहा जा रहा है कि नई आधुनिक तकनीक और निशाना साध कर की गई बमबारी में कम लोग मरेंगे वहीँ आम नागरिकों के मारे जाने के बारे से इसकी पुष्टि नहीं होती.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>