|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
युद्ध में 13 हज़ार इराक़ी मारे गए?
एक अमरीकी शोध संस्थान के अनुसार इराक़ में युद्ध के दौरान लगभग 13 हज़ार इराक़ी मारे गए. मारे गए इन लोगों में लगभग 4300 आम इराक़ी नागरिक थे. संस्थान का कहना है कि ये आँकड़े युद्ध पर आई प्रेस रिपोर्टों, अमरीकी आँकड़ों और इराक़ी हस्पतालों के सर्वेक्षणों पर आधारित हैं. अमरीका के कहने के अनुसार निशाना साधकर किए गए इस युद्ध के दौरान 1991 के खाड़ी युद्ध के मुकाबले अधिक लोग मारे गए. अमरीकी सेना ने इस युद्ध के दौरान मरने वाले इराक़ियों की संख्या के बारे में कुछ नहीं छापा है.
'प्रॉजेक्ट ऑन डिफ़ेंस ऑलटरनेटिव्स' के इस अध्ययन में 19 मार्च से लेकर अप्रैल के अंत तक ये आँकड़े जमा किए गए हैं. इस अध्ययन के अनुसार मरने वाले इराक़ियों में कम से कम 30 प्रतिशत आम नागरिक थे. इस अध्ययन के मुतबिक 1991 के खाड़ी युद्ध में लगभग 3500 आम इराक़ी नागरिक और 20 से 26 हज़ार तक सैनिक मारे गए थे. इस रिपोर्ट के अनुसार जहाँ एक ओर कहा जा रहा है कि नई आधुनिक तकनीक और निशाना साध कर की गई बमबारी में कम लोग मरेंगे वहीँ आम नागरिकों के मारे जाने के बारे से इसकी पुष्टि नहीं होती. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||