BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 दिसंबर, 2003 को 11:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में हिंसक घटनाएँ, तीन मरे कई घायल
मस्जिद के बाहर विस्फोट
विस्फोट में तीन लोग मारे गए

इराक़ की राजधानी बग़दाद में सुन्नी मसलमानों की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में तीन लोग मारे गए और दो घायल हो गए.

अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ एक अन्य हिंसक घटना में 30 से ज़्यादा अमरीकी सैनिक एक कार बम विस्फोट में घायल हो गए हैं.

समाचार मिले हैं कि इराक़ी नगर फ़ालूजा के पास एक अमरीकी हेलिकॉप्टर को आपात स्थिति में उतरना पड़ा है.

लेकिन अपुष्ट रिपोर्ट के अनुसार एक ग्रेनेड हमले के कारण एक हेलिकॉप्टर में से धूँआ निकलता देखा गया है.

मस्जिद में धमाका

हुरिया ज़िले में सुबह की नमाज़ के बाद अहबाब-अल-मुस्तफ़ा मस्जिद के परिसर में यह धमाका हुआ.

अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि परिसर में बम विस्फोट किया गया या फिर मिसाइल से हमला किया गया.

मस्जिद के इमाम फारूक़ ख़ामिस ने कहा है कि हमलावरों का धर्म से कोई लेना-देना नहीं.

उन्होंने कहा कि ये अपराधी लोग हैं, जो धार्मिक लोगों को निशाना बना रहे हैं.

कार बम विस्फोट

दूसरी ओर अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ जारी हिंसा की ताज़ा घटना में 30 से ज़्यादा अमरीकी सैनिक एक कार बम विस्फोट में घायल हो गए हैं.

उत्तरी इराक़ के मूसल में अमरीकी सैनिक अड्डे के पास ही यह विस्फोट हुआ.

अमरीकी सैनिको अधिकारियों के अनुसार मूसल में स्थित तल अफ़र शहर के पास उनके सैनिक अड्डे के प्रवेश द्वार पर एक वाहन को रोकने की कोशिश की गई.

अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी, तो सैनिकों ने फ़ायरिंग कर दी जिसके बाद वाहन में ज़बरदस्त धमाका हो गया.

घायल सैनिकों में किसी की हालत ज़्यादा गंभीर नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>