|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षा मंत्री चुपके-चुपके बग़दाद पहुँचे
अमरीका के रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड किरकुक के बाद अब बग़दाद के दौरे पर पहुँच गए हैं. अमरीकी सैन्य अधिकारियों का कहना है कि वह इराक़ की राजनीतिक और सैन्य स्थित का आकलन करने के लिए वहाँ गए हैं. वह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वहाँ पहुँचे हैं, जहाँ उनकी मुलाक़ात इराक़ में अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर से होगी. इससे पहले बतौर रक्षा मंत्री रम्सफ़ेल्ड पहली बार किरकुक पहुँचे. यही क्षेत्र इराक़ के उत्तरी तेल क्षेत्रों का केंद्र है. पहुँचने पर उन्होंने अमरीकी सैनिकों के साथ नाश्ता किया और उसके बाद एक सुरक्षित जगह इराक़ी अधिकारियों से मुलाक़ात की. मेजर जनरल रे ओडिएरनो ने रम्सफ़ेल्ड को बताया है कि प्रतिरोध ख़त्म करने में 'वास्तव में अच्छी सफलता' मिली है. उनका कहना था कि हिंसक घटनाओं में अब कमी आ रही है. 'हमले बढ़ सकते हैं' उल्लेखनीय है कि अमरीकी सैन्य बल हाल के दिनों में बढ़े हमलों से परेशान हैं. वहीं ब्रेमर का कहना है कि आने वाले महीनों में अमरीकी फ़ौजों के विरुद्ध हिंसा की घटनाएँ बढ़ सकती हैं क्योंकि इराक़ में नई सत्ता को स्थापित करने की कोशिश इसी दौरान होनी है. सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाए जाने के बाद अमरीकी रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड की ये तीसरी इराक़ यात्रा है. कुछ समय पहले अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने भी अचानक बग़दाद पहुँचकर सबको चौंका दिया था. सुरक्षा कारणों से बुश की यात्रा पूरी तरह गुप्त रखी गई थी और किसी को इसकी भनक तक लगने नहीं दी गई थी. यहाँ तक कि बग़दाद में अमरीकी सैनिक राष्ट्रपति बुश को देखकर चौंक गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||