|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अल-दौरी की तलाश तेज़ हुई
इराक़ में अमरीकी फ़ौजों ने किरकुक नगर के पास एक नया सुरक्षा अभियान छेड़ दिया है. माना जा रहा है कि अमरीकी फ़ौजें सद्दाम हुसैन की सरकार में दो नंबर के नेता रह चुके इज़्ज़त इब्राहीम अल-दौरी को ढूँढ रहे हैं. चाहे इराक़ की अंतरिम शासकीय परिषद के दो सदस्यों ने पहले कहा था कि वे मानते हैं कि अल-दौरी पकड़े जा चुके हैं लेकिन एक अमरीकी सैनिक प्रवक्ता ने इस ख़बर का खंडन किया गया है. पिछले महीने अमरीकी अधिकारियों ने अल-दौरी के बारे में जानकारी देने पर एक करोड़ डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी. बीबीसी के मध्य पूर्व मामलों के विशेषज्ञ रॉजर हार्डी का कहना है कि इस समय इराक़ में अमरीका कोई बड़ी सफलता चाहता है. अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं पर लगातार हो रहे हमलों के कारण अमरीकी अधिकारी मानते हैं कि सैनिकों का हौसला बढ़ाना बहुत ज़रूरी हो गया है. रॉजर हार्डी के अनुसार यदि अल-दौरी को जिंदा पकड़ लिया जाता है तो अमरीकी अधिकारी मानते हैं कि उन्हें सद्दाम हुसैन के ठिकाने का भी पता चल सकता है. ये भी कहा जाता है कि अल-दौरी को कैंसर है और वे ही अमरीकी सेनाओं के ख़िलाफ़ विद्रोह का नेतृत्व कर रहे हैं. इराक़ में ही समारा नगर में अमरीकी वाहनों पर एक ताज़ा बम हमले में एक अमरीकी सैनिक मारा गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||