|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नैटो इराक़ में बड़ी भूमिका निभाए: पॉवेल
अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन(नैटो) के सदस्य देशों से इराक़ के पुनर्निर्माण और वहाँ शांति स्थापित करने में और सहयोग की अपील की है. नैटो देशों के विदेश मंत्रियों से पॉवेल ने कहा, "हम नैटो सदस्यों से इस बात पर विचार करने को कहते हैं कि इराक़ में शांति और स्थिरता के लिए वे और क्या कर सकते हैं." नैटो के 19 में से 16 देश पहले ही इराक़ में अमरीकी अगुवाई वाले गठजोड़ से जुड़े हुए हैं. उल्लेखनीय है कि इराक़ पर हमले के मुद्दे पर जर्मनी, फ़्रांस और अमरीका के विवाद ने नैटो संगठन के इतिहास के सबसे बड़े विवाद को जन्म दिया था. नैटो विदेश मंत्रियों की ब्रसेल्स में आयोजित बैठक में पॉवेल की अपील के बारे में बीबीसी संवाददाता एम्मा जेन किर्बी कहती हैं कि इराक़ की लड़ाई के बाद पहली बार अमरीका ने नैटो से इस तरह खुल कर सहायता माँगी है.
इस समय नैटो इराक़ के मध्यवर्ती इलाक़े में पोलैंड के नेतृत्व वाले बहुराष्ट्रीय बल को सीमित स्तर पर अप्रत्यक्ष सहायता दे रहा है. इससे पहले दो दिवसीय बैठक के शुरू में नैटो के प्रमुख जॉर्ज रॉबर्टसन ने कहा, "संगठन को उन सदस्य देशों की सहायता जारी रखनी चाहिए जो इराक़ में सक्रिय हैं." उन्होंने कहा कि नैटो को जहाँ कहीं भी ज़रूरत पड़े नई भूमिकाएँ निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए. नैटो से इराक़ में सहायता की अपील करने के साथ-साथ पॉवेल ने कहा कि यूरोपीय संघ के अपनी सैन्य व्यवस्था तैयार करने के प्रस्ताव का अमरीका विरोध करता रहेगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||