|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में व्यापक हिंसा, 18 लोगों की मौत
इराक़ में हिंसा की कई घटनाओं में शनिवार को कम से कम 18 लोग मारे गए हैं. मरने वालों में तीन अमरीकी सैनिक शामिल हैं. राजधानी बग़दाद के एक रिहाइशी इलाक़े में दो रॉकेट हमले में छह लोगों की मौत हो गई. हमले की चपेट में आए इस इलाक़े में आम तौर पर फ़लस्तीनी शरणार्थी रहते हैं. इससे पहले उत्तरी शहर मूसल में एक पुलिस थाने के बाहर एक कार बम में विस्फोट हो गया है जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए. उनके अलावा लगभग 50 लोग घायल हो गए हैं. मारे जाने वालों में पुलिसकर्मी और आम नागरिक दोनों ही हैं. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोटक से भरी कार पुलिस थाने के बाहर लगे सुरक्षा घेरे से टकरा गई और उसमें विस्फोट हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट की वजह से कई इमारतों की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए और घटनास्थल से धुआँ उठता दिख रहा है. इराक़ी सुरक्षा बलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. इराक़ में सैनिक कार्रवाई ख़त्म होने की घोषणा के बाद से भी लगभग 300 इराक़ी पुलिसकर्मी मारे जा चुके हैं. ये पुलिस थाना मूसल शहर के लगभग बीचोबीच में था और मूसल इराक़ का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. ये पुलिस थाना मूसल विश्वविद्यालय के पड़ोस में ही है. उधर तिकरित और किरकुक के बीच एक सड़क पर हुए बम विस्फोट की चपेट में आ कर तीन अमरीकी सैनिकों की मौत हो गई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||