|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी सैनिक मरे
इराक़ में बग़दाद के उत्तर में अमरीकी सैनिकों के एक क़ाफ़िले पर हुए हमले में पाँच लोगों के मर जाने की ख़बर है. इनमें तीन अमरीकी सैनिक भी शामिल हैं. अमरीकी टेलीविज़न चैनेल सीएनएन ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया है कि ताजी इलाक़े में एक बम से यह हमला किया गया. इराक़ में अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि इस घटना में तीन सैनिक और दो इराक़ी नागरिक सुरक्षा अधिकारी मारे गए हैं. प्रवक्ता का कहना है कि यह घटना तब हुई जब अमरीकी सैनिकों का वाहन बग़दाद से तीस किलोमीटर दूर ताजी के निकट एक सड़क पर पड़े विस्फोटक उपकरण से टकरा गया. इसके बाद वाहन में आग लग गई और वे तीन अमरीकी और दो इराक़ी मारे गए जो संयुक्त गश्त पर थे. इन मौतों से इराक़ युद्ध के बाद से मारे जाने वाले अमरीकी सैनिकों की संख्या 500 हो गई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||