|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका चाहता है संयुक्त राष्ट्र इराक़ लौटे
व्हाइट हाउस के अधिकारियों का कहना है कि अमरीका संयुक्त राष्ट्र से इराक़ में वापस जाने के लिए कहने वाला है. इसका मक़सद होगा इराक़ियों को सत्ता सौंपने की प्रक्रिया पर नज़र रखना. अमरीका की कोशिश इस बारे में संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान को मनाने की है जिससे वह उस योजना का समर्थन कर दें जिसके तहत जुलाई तक इराक़ियों को सत्ता सौंपने का विचार है. इस बीच इराक़ी शिया नेताओं के नेता आयतुल्ला अली अल-सिस्तानी की माँग है कि पहले सीधे तौर पर चुनाव कराए जाने चाहिए. अगस्त में जब इराक़ में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय पर बड़ा हमला हुआ तब उसने वहाँ से अपना सारा काम काज समेट लिया था. इराक़ में अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर सोमवार को अन्नान से मिलने वाले हैं. बीबीसी संवाददाता जस्टिन वेब का कहना है कि अमरीका अभी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि उसकी योजना को अन्नान का समर्थन मिल ही जाएगा. उनके अनुसार समर्थन हासिल करने के लिए व्हाइट हाउस की ओर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के लिए कुछ लुभावने प्रस्ताव भी रखे जा सकते हैं. अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि इराक़ में फ्रांसीसी और रूसी कंपनियों को अनुबंध देने के मसले में कुछ नरमी बरती जा सकती है. ब्रेमर और बुश की मुलाक़ात इस बीच ब्रेमर ने वाशिंगटन में अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश से मुलाक़ात के बाद कहा कि इराक़ियों को सत्ता सौंपने के मसले पर शिया समुदाय के साथ कोई गंभीर मतभेद नहीं हैं.
ब्रेमर ने उम्मीद जताई कि सत्ता सौंपने को लेकर शिया समुदाय के साथ मतभेदों का कोई हल निकाल लिया जाएगा. ब्रेमर और बुश के बीच ये मुलाक़ात इराक़ में चुनाव करवाए जाने की माँग को लेकर शियाओं के विरोध के बाद हुई. शिया नेता ये माँग कर रहे हैं कि जुलाई में इराक़ियों को सत्ता सौंपने से पहले इराक़ में चुनाव करवाए जाएँ और इन निर्वाचित लोगों की ही सरकार बनवाई जाए. पॉल ब्रेमर ने कहा है कि शियाओं की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए सत्ता सौंपने की योजना में कुछ परिवर्तन किया जा सकता है. मगर उन्होंने जुलाई से पहले चुनाव कराए जाने की संभावना पर संदेह जताया. उन्होंने कहा कि अमरीका एक जुलाई तक इराक़ियों को सत्ता सौंपने के बारे में प्रतिबद्ध है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||