|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में चुनाव की माँग पर प्रदर्शन
इराक़ में नई सरकार के गठन की माँग को लेकर हज़ारों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी एक मस्जिद के पास एकत्र हुए हैं और माँग कर रहे हैं कि नई सरकार बनाने के लिए जल्दी से जल्दी सीधे चुनाव कराए जाएं. इस प्रदर्शन में बोलने वाला हर आदमी यही कह रहा है कि नया प्रशासन अमरीका से नियुक्त होने के बजाय निर्वाचित होना चाहिए. स्थानीय धार्मिक नेताओं ने आहवान किया था कि लोग आम चुनाव की माँग को समर्थन और अपनी ताक़त दिखाने के लिए आगे आएं, जिसके बाद लोग सड़कों पर उतर आए हैं. कुछ नए अधिकारी नियुक्त किए जाने के अमरीकी प्रस्ताव को सबसे बड़े शिया नेता आयतुल्ला अली सिस्तानी ने भी ख़ारिज कर दिया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यह प्रदर्शन एक तरह से अमरीकियों को यह चेतावनी है जो यह जानते हैं कि उन्हें शिया समर्थन की ज़रूरत है और वे किसी समझौते की कोशिश कर रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||