|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी हेलीकॉप्टर गिरा
इराक़ में अमरीकी सैनिक अधिकारियों का कहना है कि अमरीका का एक हेलिकॉप्टर गिर गया है जिसमें कम से कम नौ लोग मारे गए. यह ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर फलूजा शहर के पास गिरा हुआ जहाँ पहले अमरीकी हेलिकॉप्टरों पर रॉकेटों से हमले होते रहे हैं. अरबी भाषा के एक टेलीविज़न चैनल का कहना है कि इस हेलीकॉप्टर पर भी रॉकेटों से हमला किया गया. हेलिकॉप्टर पर सवार सभी नौ सैनिक मारे गए. अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि इस दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं है लेकिन ख़बरों में कहा गया है कि हेलिकॉप्टर पर रॉकेटों से हमला किया गया. एक सप्ताह में इस तरह का यह दूसरा हमला था. राजधानी बग़दाद में एक अमरीकी प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के आसपास के इलाक़े के अमरीकी सैनिकों ने अपने क़ब्ज़े में लिया है और मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है. फलूजा इलाक़े में पिछले शुक्रवार को भी एक अमरीकी हेलिकॉप्टर मार गिराया गया था जिसमें एक पायलट की मौत हो गई थी. इस घटना के कुछ देर बाद एक अमरीकी परिवहन विमान सी-5 को बग़दाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस उतरना पड़ा. अमरीका ने इस घटना को विमान के इंजन में कुछ ख़राबी आ जाने की वजह से वापस उतरना पड़ा लेकिन वाशिंगटन में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस विमान पर भी मिसाइल से हमला किया गया. विमान पर 63 लोग सवार थे जो सभी सही सलामत बच गए. क़रीब दो महीने पहले अमरीका के शिनूक परिवहन हेलिकॉप्टर पर भी फलूजा शहर के पास ही हमला किया गया थी जिसमें 16 अमरीकी सैनिक मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||