|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद में नए साल पर आठ लोग मारे गए
इराक़ में नए वर्ष की पूर्व संध्या पर बुधवार को दो अलग अलग घटनाओं में आठ लोग मारे गए और पचास स ज़्यादा घायल हो गए. राजधानी बग़दाद शहर के बीचों बीच नबील नाम के एक रेस्तराँ में धमाका हुआ जिसमें पाँच लोग मारे गए हैं और 30 से ज़्यादा घायल हो गए. मारे गए सभी लोग इराक़ी थे लेकिन घायलों में कुछ विदेशी शामिल हैं. देश के उत्तरी शहर किरकुक में लोगों के बीच आपसी झड़पें होने की ख़बरें हैं जिनमें कम से कम तीन लोग मारे गए और 25 से ज़्यादा घायल हो गए. इराक़ी पुलिस का कहना है कि यह धमाका कार में रखे गए विस्फोटकों के ज़रिए किया गया. उस समय रेस्तराँ खचाखच भरा हुआ था और वहाँ लोग नए साल के समारोहों में व्यस्त थे. टैंकों से लैस अमरीकी सैनिक तुरंत ही घटनास्थल पर पहुँच गए. रेस्तराँ धमाके की वजह से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आग की लपटें वहाँ से निकलने लगीं.
रेस्तराँ से लगी कुछ इमारतें भी धमाके की वजह से ध्वस्त हो गई हैं. कुछ बचावकर्मियों के अनुसार हमला कार बम धमाके के ज़रिए किया गया. इमारत के बाहर खड़ी कुछ गाड़ियाँ भी इसमें नष्ट हो गईं. क्रिसमस के बाद से इराक़ के बीचो-बीच हो रही हमले की घटनाओं की कड़ी में ये हमला भी जुड़ गया है. बग़दाद में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता के अनुसार हाल के दिनों में शहर में सुरक्षाव्यवस्था काफ़ी कड़ी रही है. संवाददाता के अनुसार धमाके के तुरंत ही बाद गोलियाँ चलने की भी आवाज़ें सुनाई दी हैं. पूरे बग़दाद शहर के भीतर और आसपास नए साल के अवसर पर क़रीब ग्यारह हज़ार इराक़ी पुलिसकर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में अमरीकी सैनिक तैनात किए गए थे. बग़दाद में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यह धमाका अमरीकी सैनिकों के लिए एक झटका है क्योंकि इससे उन्हें इराक़ी लोगों को यह समझाने में मुश्किल आती है कि वे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की क्षमता रखते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||