|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में हमलों में सात की मौत
बुधवार को इराक़ की राजधानी बग़दाद समेत देश में कई जगह पर हमले हुए हैं. इन घटनाओं में सात लोग मारे गए हैं जिनमें तीन अमरीकी सैनिक शामिल हैं. बग़दाद में शैरेटन होटल में एक बड़ा बम धमाका हुआ. रॉएटर्स के एक संवाददाता के अनुसार उन्होंने कुछ बंदूकधारियों को एक कार से होटल में प्रवेश कर एक रॉकेट चलाते देखा. इस होटल में बहुत सारे विदेशी नागरिक रुकते हैं लेकिन इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. इससे पहले इराक़ में दो अलग-अलग घटनाओं में सात लोग मारे गए. इराक़ के उत्तरी हिस्से में एक बम विस्फोट हुआ जिसमें चार लोगों के मारे जाने और बीस के घायल होने की ख़बर है. ख़बरों के मुताबिक विस्फोट कुर्द शहर अरबील में हुआ जो एक आत्मघाती हमला था. विस्फोटकों से भरी कार में सवार कुछ हमलावरों ने शहर में आंतरिक मंत्रालय की इमारत को टक्कर मारी जिससे भयंकर विस्फोट हुआ. इस आत्मघाती हमले में कार का चालक, दो पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति मारा गया. इमारत को बड़ा नुक़सान पहुँचा है और पास की इमारतों के भी शीशे टूट गए. संवाददाताओं का कहना है कि कुर्द बहुल इस इलाक़े में अन्य हिस्सों के मुक़ाबले कम हिंसा होती है लेकिन हाल के दिनों में इस इलाक़े में मौजूद अमरीकी सैनिकों पर ऐसे हमलों की संख्या बढ़ी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||