|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद में फिर बम धमाका
इराक़ की राजधानी बग़दाद में अमरीकी सैनिकों के एक काफ़िले को निशाना बनाने के लिए किए गए विस्फोट में एक इराक़ी मारा गया है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. विस्फोट के समय वहाँ से अमरीकी सैनिकों का एक काफ़िला गुज़र रहा था मगर किसी सैनिक के चपेट में आने की कोई ख़बर नहीं है. विस्फोट शहर के करादा नाम के एक व्यस्त व्यावसायिक इलाक़े में हुआ. मारे गए और घायल हुए दोनों व्यक्ति इराक़ी नागरिक हैं. एक अमरीकी सैनिक ने बताया कि घायल इराक़ी नागरिक के गले में चोट लगी है और उसकी हालत गंभीर है. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इराक़ में वे चरमपंथी सड़कों पर विस्फोट करने को हमले का प्रमुख तरीक़ा बना रहे हैं जो अमरीका की अगुआई वाली सेना का मुक़ाबला नहीं कर सकते. इराक़ में मौजूद अमरीकी सैनिक वहाँ हथियारों की ज़बरदस्त तलाशी कर रहे हैं मगर इसके बाद भी चरमपंथी वहाँ लगभग हर रोज़ हमले करते जा रहे हैं. रविवार को केंद्रीय बग़दाद में एक अमरीकी काफ़िले पर ऐसे ही विस्फोट कर हमला किया गया था. हमले में दो इराक़ी बच्चे और एक अमरीकी सैनिक की मौत हो गई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||