|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस इराक़ का कर्ज़ माफ़ करने को राज़ी
रूस ने अमरीका की पहल पर बनी इराक़ की अंतरिम शासकीय परिषद के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है. इस समझौते के तहत रूस इराक़ को दिए आठ अरब डॉलर के कर्ज़ में से दो-तिहाई माफ़ करने पर सहमत हो गया है. इसके बदले में रूस को भी इराक़ से तेल निकालने में भागीदारी मिलेगी. ये समझौता रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इराक़ की अंतरिम शासकीय परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल के बीच मॉस्को में हुई बैठक के बाद हुआ है. लेकिन इस समझौते की पुष्टि पेरिस के उन कर्ज़ देने वालों के गुट को करनी है जो इराक़ के विदेशी कर्ज़ के भुगतान का निरीक्षण करता है. रूस ने सद्दाम हुसैन की सरकार के साथ अरबों डॉलर के समझौते किए थे लेकिन इराक़ पर अमरीकी हमले के बाद इन पर सवालिया निशान लग गया था. अब तक अमरीका ने इराक़ के पुनर्निर्माण के काम में रूसी कंपनियों के भाग लेने पर रोक लगाई हुई थी क्योंकि रूस ने इराक़ युद्ध का विरोध किया था. लेकिन बीबीसी के रूसी मामलों के विशेषज्ञ का कहना है कि ये इस बात का संकेत हो सकता है कि इराक़ी अब ज़्यादा स्वतंत्रता से अपने फ़ैसले कर रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||