|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
करबला में धमाकों में तेरह की मौत
इराक़ में शिया मुसलमानों के पवित्र शहर करबला में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं पर कई हमले हुए हैं जिनमें कुल सात लोग मारे गए हैं. वहाँ हुए कई धमाकों में गठबंधन सेना के छह सैनिक और सात इराक़ी लोग मारे गए हैं. धमाकों में 35 सैनिक और 130 से ज़्यादा आम लोग घायल भी हुए हैं. मारे गए सैनिकों में चार बुल्गारिया के हैं जबकि दो थाईलैंड के. घायलों में करबला के गवर्नर अकरम अल जसीरी भी शामिल बताए गए हैं. एक अमरीकी सैनिक अधिकारी का कहना है कि करबला में मेयर के कार्यालय और दो सैनिक ठिकानों पर कार बम, मोर्टार और मशीनगन से हमले हुए हैं. गठबंधन सेना के क्षेत्रीय कमांडर मेजर जनरल आंद्रज़ेज तिस्ज़किवीस्ज़ ने शनिवार के धमाकों को एक समन्वित हमला बताया है. करबला शिया आबादी वाला वह इलाक़ा है जहाँ पोलैंड के नेतृत्व में बहुराष्ट्रीय सेना को तैनात किया गया है. इस इलाक़े में बुल्गारिया, थाईलैंड, फ़िलिपींस और अमरीका के सैनिक भी सक्रिय हैं. इससे पहले अमरीकी अधिकारियों ने कहा कि अमरीकी सैनिकों ने मोसूल में चार इराक़ियों को तब मार दिया जब उन्होंने सैनिकों पर हमला किया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||