|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद में कई शाक्तिशाली धमाके हुए
बग़दाद में कम से कम छह शक्तिशाली धमाके हुए हैं. इसके अलावा स्वचालित हथियारों से गोलीबारी भी की गई. अमरीका के नेतृत्त्व वाली सेनाओं की तैनाती वाले स्थान और शेरेटन होटल को निशाना बनाया गया था. विस्फोट से शेरेटन होटल की खिड़कियों के शीशे टूट गए. इस होटल का इस्तेमाल बग़दाद में रहने वाले पश्चिमी देशों के नागरिक करते हैं. अमरीकी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीकी सेना द्वारा बनाए सुरक्षा घेरे 'ग्रीन ज़ोन' में तीन या चार धमाके हुए. प्रवक्ता का कहना था कि इन हमलों का मक़सद नुक़सान पहुँचाने से अधिक समाचार माध्यमों का ध्यान खींचना था. इन हमलों में अभी तक किसी के हताहत होने का समाचार नहीं मिला है. एक अन्य घटना में बग़दाद में एक अमरीकी सैनिक मारा गया. इससे एक दिन पहले ही इराक़ में विद्रोहियों ने कम से कम तीन बार धमाके किए थे. इससे समारा शहर में अमरीकी सैनिक और इरबिल में कुछ इराक़ी मारे गए थे. इराक़ में अमरीकी सैनिकों ने बग़दाद में एक अभियान चलाया और उनके अनुसार ये विद्रोहियों को पकड़ने की एक कोशिश थी. इसके अलावा अमरीका और उसके सहयोगी देशों की सेनाओं पर हो रहे हमलों को देखते हुए अमरीकी सेना ने लगभग 800 घरों में हथियारों की तलाशी भी ली थी. इराक़ में सद्दाम हुसैन की गिरफ़्तारी के बाद भी कई बड़े हमले हो चुके हैं जिनमें अनेक लोगों की जानें गई हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||