|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सद्दाम बग़दाद में या क़तर में?
इराक़ की शासकीय परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि सद्दाम हुसैन को बग़दाद के इलाक़े में रखा गया है. मोफ़ाक अल रऊबी ने इन अटकलों को ग़लत बताया है कि सद्दाम हुसैन को गिरफ़्तारी के बाद क़तर भेज दिया गया है. रऊबी ने साफ़ शब्दों में कहा, "सद्दाम हुसैन बग़दाद के दायरे के भीतर ही हैं." यह लगभग पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है कि सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ मुक़दमा इराक़ में ही चलाया जाएगा. हमले जारी इस बीच, इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक तेल टैंकर के पास हुए विस्फोट में 17 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. इस विस्फोट में 15 अन्य लोग घायल हुए हैं. ख़बर है कि यह विस्फोट बग़दाद के पश्चिमी शहर बाया में बुधवार की सुबह हुआ. बताया गया है कि तेल टैंकर फट गया और इससे एक मिनी बस में आग लग गई. पुलिस का कहना है कि इस टैंकर में तेल के साथ विस्फोटक भी था. अधिकारियों का कहना है कि यह आत्मघाती हमला था और वाहन पुलिस स्टेशन पर हमले के लिए जा रहा था लेकिन एक और वाहन से टकरा जाने के बाद विस्फोट हो गया. लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस इस वाहन का पीछा कर रही थी और पुलिस की गोली से विस्फोट ही हुआ. इराक़ के एक पुलिस प्रवक्ता ने इसे 'आतंकवादी हमला' कहा है. हाल के महीनों में इराक़ में लगातार कार बमों से विस्फोट की घटनाएँ हुई हैं. इससे पहले सोमवार को एक विस्फोट हुआ था. रविवार को सद्दाम हुसैन की गिरफ़्तारी के बाद अमरीकी अधिकारियों ने आशंका जताई थी कि इराक़ में विद्रोहियों के हमले तेज़ हो सकते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||