|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में कार बम विस्फोट, 17 मरे
इराक़ में खालदिया में एक पुलिस स्टेशन पर हुए कार बम हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए हैं जबकि 30 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में अधिकतर इराक़ी पुलिस अधिकारी हैं. घायलों को पास के शहर रमदी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से अनेक की हालत गंभीर बताई गई है. पुलिस स्टेशन की इमारत से काला धुआँ निकल रहा है. खालदिया राजधानी बग़दाद से 80 किलोमीटर दूर स्थित शहर है. अमरीकी सैनिकों ने पूरे इलाक़े को घेर लिया है. अमरीकी सैनिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि विस्फोट के समय इलाक़े में कोई अमरीकी सैनिक नहीं था. अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या विस्फोट किसी आत्मघाती हमलावर ने किया. हालाँकि एक अमरीकी सैनिक अधिकारी ने आशंका व्यक्त की है कि विस्फोट किसी आत्मघाती हमलावर ने किया है. अमरीकियों के साथ सहयोग करने वाले इराक़ियों पर हमले होते रहे हैं. पिछले महीने दो कार बम हमलों में एक ही दिन कम से कम 12 इराक़ी पुलिसकर्मी मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||