|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद कार बम हमले में 20 की मौत
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक बड़ा विस्फोट हुआ है. अमरीकी सेना का कहना है कि इसमें कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की ख़बर है जिनमें अधिकतर इराक़ी थे. ये विस्फोट सद्दाम हुसैन के एक महल के बाहर हुआ जो अब अमरीकी सैनिकों के कब्ज़े में है. माना जा रहा है कि विस्फोट एक कार बम से किया गया. जिस समय से विस्फोट हुआ, उस समय इराक़ के लोग कारोबार या नौकरी के सिलसिले में अमरीकी अधिकारियों से मिलने के लिए खड़े थे. विस्फोट इतना शाक्तिशाली था कि महल के बाहर खड़ी अनेक कारों में आग लग गई. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता का कहना था, "हमारा मानना है कि गेट के पास ये विस्फोट एक कार बम के कारण हुआ". प्रत्यक्षदर्शयों का कहना है कि इस परिसर के बाहर तीन जगह अलग-अलग स्थानों पर आग लगी हुई थी. तिकरीत में भी विस्फोट रविवार को ही एक अन्य घटना में उत्तरी नगर तिकरीत में एक कार में बम फटने से दो इराक़ी मारे गए हैं. वाहन में सवार एक अन्य इराक़ी घायल हुआ है. अमरीकी सूत्रों का कहना है कि लगता है ये लोग किसी अमरीकी गश्ती दल पर हमला करने वाले थे लेकिन बम समय से पहले ही फट गया. इसके पहले शनिवार को बग़दाद के उत्तर में अमरीकी सैनिकों के एक क़ाफ़िले पर हुए हमले में पाँच लोग मारे गए थे जिनमें तीन अमरीकी सैनिक भी शामिल थे. बग़दाद के ताजी इलाक़े में एक बम से यह हमला किया गया. इस घटना में तीन सैनिक और दो इराक़ी नागरिक सुरक्षा अधिकारी मारे गए थे. यह घटना तब हुई जब अमरीकी सैनिकों का वाहन बग़दाद से तीस किलोमीटर दूर ताजी के निकट एक सड़क पर पड़े विस्फोटक उपकरण से टकरा गया. इसके बाद वाहन में आग लग गई और वे तीन अमरीकी और दो इराक़ी मारे गए जो संयुक्त गश्त पर थे. इराक़ युद्ध के बाद से मारे जाने वाले अमरीकी सैनिकों की संख्या 500 हो गई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||