|
मैड्रिड बमकांड के संदिग्ध की पहचान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन में अधिकारियों का कहना है कि मैड्रिड में 11 मार्च को हुए बम धमाकों के मुख्य ज़िम्मेदार व्यक्ति की पहचान कर ली गई है. इस सिलसिले में एक ट्यूनीशियाई नागरिक, सरहन बिन अब्दुलमाजिद फ़ख़त, के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी किया गया है. पाँच और संदिग्ध लोगों के ख़िलाफ़ वारंट जारी किया गया है जो मोरक्को निवासी हैं. इस बीच जाँच के बारे में जानकारी रखनेवाले कुछ सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि नशीली दवाओं के कारोबार से जुड़े लोगों ने हमलों की योजना रचने और इसके लिए धन जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जिहाद ट्यूनिशिआई नागरिक की गिरफ़्तारी के लिए जारी किए गए वारंट में कहा गया है कि फ़ख़त ने मैड्रिड में पिछले साल के मध्य से जिहाद शुरू किया. स्पेन की अदालत ने छह लोगों के वारंट जारी करते हुए कहा कि दो लोगों ने हमले की योजना बनाई. बाक़ी चार लोग उस समूह में शामिल थे जिन्होंने 11 मार्च को चार ट्रेनों में 13 बम रखे. जाँच के सिलसिले में पहले ही से 19 लोग हिरासत में हैं. मैड्रिड में हुए बम धमाकों में 200 से भी ज़्यादा लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||