|
जॉन केरी का बुश को चुनौती देना तय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में नवंबर में होनेवाले राष्ट्रपति चुनाव में जॉन केरी का डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जॉर्ज डब्ल्यू बुश को टक्कर देना तय लग रहा है. उन्होंने मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी पाने के लिए 10 राज्यों में हुए मतदान में से नौ में जीत हासिल की. डेमोक्रेटिक पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया है कि बुधवार को केरी के प्रतिद्वंद्वी सेनेटर जॉन एडवर्ड्स उम्मीदवारी की दौड़ से पीछे हटने की घोषणा कर देंगे. राष्ट्रपति बुश ने केरी की जीत पर उन्हें फ़ोन कर बधाई दी है. इससे पहले 20 और राज्यों में डेमोक्रेट उम्मीदवारी के लिए चुनाव हुए थे और इनमें 18 में केरी की जीत हुई थी. परिवर्तन जीत के बाद केरी ने कहा कि बुश के साथ टक्कर आसान तो नहीं होगी मगर वे ख़ुद एक योद्धा रहे हैं और बुश को बराबरी का टक्कर देंगे. केरी ने कहा,"संदेश इससे और साफ़ नहीं हो सकता. हर ओर ये लग रहा है कि अमरीका में परिवर्तन आ रहा है". मंगलवार को हुए मतदान को 'सुपर ट्यूज़डे' कहा जा रहा था क्योंकि इसके परिणामों से ही तय होता कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के लिए जॉन केरी मैदान में रहेंगे या उनके प्रतिद्वंद्वी जॉन एडवर्ड्स. केरी ने वैसे 10 में से नौ राज्यों में जीत तो हासिल की मगर वेरमोंट राज्य में उन्हें झटका लगा. यहाँ हावर्ड डीन को जीत मिली जो दो सप्ताह पहले ही उम्मीदवारी छोड़ने का एलान कर चुके थे. इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि अंतत: एडवर्ड्स अपने प्रतिद्वंद्वी केरी के साथ उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनावों में उतरेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||