BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 11 फ़रवरी, 2004 को 06:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बग़दाद में एक और धमाका, 36 मरे
इराक़ में विस्फोट
बग़दाद में हुए इस धमाके के बाद एंबुलेंस तुरंत वहाँ पहुँची
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक कार बम के ज़बरदस्त विस्फोट में 36 लोग मारे गए हैं.

पहले की ख़बरों में मृतकों की संख्या 47 बताई गई थी.

अमरीकी सेना के अनुसार धमाका उस जगह हुआ जहाँ इराक़ी सेना में भर्ती का काम चल रहा था और ये एक आत्मघाती हमला ही लगता है.

मारे गए सभी इराक़ी ही थे.

विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि बग़दाद के बीचोबीच का इलाक़ा उसकी आवाज़ से दहल उठा.

कल ही बग़दाद के निकट एक थाने के पास हए विस्फोट में 50 लोग मारे गए थे.

वह विस्फोट एक शिया बहुल इलाक़े स्कंदरिया में हुआ था.

उस समय भी मारे गए लोग वहाँ नौकरी के सिलसिले में ही गए थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस तुरंत वहाँ पहुँच गई हैं.

बग़दाद में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता के अनुसार बग़दाद में सैनिक और पुलिस ठिकानों को अब जिस तरह निशाना बनाया जा रहा है वह ध्यान देने की बात है क्योंकि इससे नए इराक़ में विभिन्न संस्थानों के गठन को धक्का लग सकता है.

अमरीकी सेना के प्रवक्ता कर्नल राल्फ़ बेकर ने कहा कि चरमपंथियों ने शायद रणनीति बदलते हुए जानबूझकर ऐसे समय पर ये सनसनीख़ेज हमले करने का फ़ैसला किया है जबकि संयुक्त राष्ट्र का दल इराक़ पहुँचा हुआ है.

बुधवार को ये विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर हुआ.

कर्नल बेकर ने कहा कि ये एक आत्मघाती हमला था जिसमें इराक़ियों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>