|
बग़दाद में एक और धमाका, 36 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक कार बम के ज़बरदस्त विस्फोट में 36 लोग मारे गए हैं. पहले की ख़बरों में मृतकों की संख्या 47 बताई गई थी. अमरीकी सेना के अनुसार धमाका उस जगह हुआ जहाँ इराक़ी सेना में भर्ती का काम चल रहा था और ये एक आत्मघाती हमला ही लगता है. मारे गए सभी इराक़ी ही थे. विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि बग़दाद के बीचोबीच का इलाक़ा उसकी आवाज़ से दहल उठा. कल ही बग़दाद के निकट एक थाने के पास हए विस्फोट में 50 लोग मारे गए थे. वह विस्फोट एक शिया बहुल इलाक़े स्कंदरिया में हुआ था.उस समय भी मारे गए लोग वहाँ नौकरी के सिलसिले में ही गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस तुरंत वहाँ पहुँच गई हैं. बग़दाद में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता के अनुसार बग़दाद में सैनिक और पुलिस ठिकानों को अब जिस तरह निशाना बनाया जा रहा है वह ध्यान देने की बात है क्योंकि इससे नए इराक़ में विभिन्न संस्थानों के गठन को धक्का लग सकता है. अमरीकी सेना के प्रवक्ता कर्नल राल्फ़ बेकर ने कहा कि चरमपंथियों ने शायद रणनीति बदलते हुए जानबूझकर ऐसे समय पर ये सनसनीख़ेज हमले करने का फ़ैसला किया है जबकि संयुक्त राष्ट्र का दल इराक़ पहुँचा हुआ है. बुधवार को ये विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर हुआ. कर्नल बेकर ने कहा कि ये एक आत्मघाती हमला था जिसमें इराक़ियों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||