|
बग़दाद में भयंकर विस्फोट, 50 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद के दक्षिण में स्थित एक पुलिस थाने के बाहर एक कार बम में हुए धमाकों में कम से कम 50 लोगों के मारे जाने और लगभग 70 लोगों के घायल होने की ख़बर है. ये विस्फोट बग़दाद से 40 किलोमीटर दूर शिया मुसलमानों के बहुमत वाले स्कंदरिया शहर में हुआ. मृतकों की संख्या को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस हमले से पहले भी इराक़ में अमरीकी सेना के लिए काम कर रहे इराक़ी पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार बम वहाँ खड़ी कार में रखा गया था. अमरीकी सैनिकों ने इलाक़े को घेर दिया है और ग़ुस्साए इराक़ियों की भीड़ को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. बीबीसी संवाददाता के अनुसार शिया बहुमत वाली इस जगह को निशाना बनाने की एक वजह ये हो सकती है कि शियाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाया जा रहा हो. सोमवार को अमरीकी अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें एक ऐसे षड्यंत्र के बारे में पता चला है जिसके तहत शिया और सुन्नी मुसलमानों में हिंसा शुरू करवाने की कोशिश हो रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||