|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में बम धमाके, 70 की मौत
इराक़ के उत्तरी शहर इरबिल से मिली ख़बरों के अनुसार कुर्दों को निशाना बनाते हुए दो आत्मघाती हमले हुए जिनमें 50 से भी अधिक लोगों के मारे जाने की ख़बर है. उधर दक्षिणी इराक़ में मौजूद पोलैंड के सैनिक अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण पश्चिमी इराक़ में गोला-बारूद लूटने की कोशिश में 20 इराक़ी मारे गए हैं. कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यालय पर हमला हुआ ये लोग मारे गए. स्वायत्त कुर्द सरकार के एक मंत्री मोहम्मद एहसान का कहना है कि शहर के गवर्नर और कुर्द प्रशासन के उपप्रधानमंत्री इस हमले में मारे गए हैं. कुर्द अधिकारियों ने इस बात का डर व्यक्त किया है कि मारे जाने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. मारे जाने वालों में कुर्द पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति ने शरीर पर ही विस्फोटक बाँध रखे थे और उसने पार्टी के बैठक कक्ष में ख़ुद को धमाके से उड़ा दिया. जिस समय उस आत्मघाती हमलावर ने धमाका किया उस समय लोग ईद का त्यौहार मना रहे थे. उस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल थे. पार्टी के एक अधिकारी मोहम्मद यूनिफ़ के अनुसार कई लोगों के मारे गए हैं. एक दूसरा विस्फोट कुर्दों की ही दूसरी पार्टी 'पैट्रयॉटिक यूनियन ऑफ़ कुर्दिस्तान' के मुख्यालय में हुआ. मुख्यालय में हुआ जिससे वहाँ भी काफ़ी नुक़सान हुआ है. इससे पहले शनिवार को इराक़ में विभिन्न जगहों पर हुई हिंसक वारदातों में 18 लोग मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||